Thursday, December 18, 2025
More

    सुपारी गोदाम में आगजनी, अंदर रखी तीन बाइक, मशीने और सामान ख़ाक

    spot_img

    इंदौर: इंदौर में फिर एक गोदाम में आग लगने की खबर सामने आ रही है। भागीरथपुरा में एक सुपारी गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक की दो दिन पहले कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी, जिसमें उन लोगों ने देख लेने की धमकी दी थी।

    ये भी पढ़ें- शादी के 7 दिन बाद ख़त्म की जिंदगी, परिवार नहीं था खुश

    दमकल विभाग के मुताबिक़, रात करीब ढाई बजे सुपारी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तुरंत डकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू करने के लिए दो घंटे तक मशक्कत करना पड़ी।

    ये भी पढ़ें- अग्निकांड के बाद मुंबई भागना चाहता था आरोपी शुभम, दोस्त को किया था मैसेज

    गोदाम मालिक नितिन तलवैया सामने ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखी मशीनें,वेस्ट मटेरियल,सुपारी के कट्‌टे पूरी तरह से जल गए। गोदाम के अंदर खड़ी तीन बाइक भी खाक हो गई। उन्होंने बताया कि गोदाम में तेन बाइक रखी हुई थी, आग लगने के बाद बाइक में ब्लास्ट हुआ। आवाज सुनकर जब वह बहर आए तो गोदाम में आग लगी हुई थी।

    ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों की हत्यारो का पुलिस ने किया शार्ट एनकाउंटर,भागने की कोशिश कर रहे थे।

    गोदाम मालिक नितिन ने बताया कि एक दिन पहले नशे में दीपक और मांगीलाल माली से उनका विवाद हुआ था। इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। आरोपियों ने देख लेने की धमकी भी दी थी।\ दोनों आरोपी नशे में थे, इसलिये पुलिस ने उन्हें पकड़ने से इनकार कर दिया था। नितिन ने आग लगाने के पीछे दोनों आरोपियों पर ही शंका जताई है।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img