Monday, December 1, 2025
More

    कारोबारी को परेशान कर रही थी महिला, जहर खाकर तड़प-तड़पकर दे दी जान

    spot_img

    जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में दवा कारोबारी ने जहर खाकर जान दे दी है। पड़ोस की महिला ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसको लेकर वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। कारोबारी ने महिला के सामने ही जहर खा लिया लेकिन उसने उसे अस्पताल भी नहीं ले जाने दिया। कारोबारी की महिला के सामने ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- चलती कार में अचानक लगी आग, ज़िंदा जलने से इंजीनियर की मौत

    सांगरिया में रमेश प्रजापत की मेडिकल शॉप है। उसकी दुकान के पास में ही लीलाबाई प्रजापत नाम की महिला अपने बेटे के साथ रहती है। लीलाबाई के पति की 9 साल पहले मौत हो गई थी। इसी बीच रमेश और लीलाबाई के बीच संबंध बन गए। इस दौरान महिला ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और उसे परेशान करने लगी।

    ये भी पढ़ें- कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की मौत, गैंगवार में हुआ था घायल

    1 जून को रमेश अपनी दुकान पर गया। इस दौरान महिला भी वहां पहुंच गई और झगड़ा करने लगी। महीने ने दुकान में भी तोड़फोड़ की। इससे परेशान होकर रमेश ने उसी के सामने जहर खा लिया। आसपास के दुकानदार उसे बचाने आए लेकिन लीलाबाई ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया और रमेश के सामने कुर्सी लगाकर बैठ गई।

    ये भी पढ़ें- सूने घर में घुसे चोर, Whatsapp पर मैसेज कर लोगों ने पकड़ा

    लोगों ने बोला- जहर खा लिया, यह मर जाएगा। महिला बोली- कुछ नहीं खाया है। मर भी जाएगा तो मैं जेल जाऊंगी। सब मेरे ऊपर आएगा, तुम लोग यहां से निकलो। रमेश की वहीं तड़प-तड़पकर मौत हो गई। रमेश के बेटे किशनराज ने बताया कि पिता घर भी नहीं आते थे। 29 मई को पिता का फोन आया था कहा- महिला आने नहीं दे रही है। महिला ने अश्लील वीडियो बना लिए है और वह ब्लैकमेल कर रही है।

     

     

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img