कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की मौत, गैंगवार में हुआ था घायल

0
72

भोपाल: कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक की मौत हो गई है। राजस्थान के झालावाड़ में गैंगवार के बाद बदमाश घायल अवस्था में मिला था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। राजस्थान पुलिस ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- सूने घर में घुसे चोर, Whatsapp पर मैसेज कर लोगों ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक़, मध्यप्रदेश से फरार मुख्तार मलिक की गैंग और राजस्थान की बंटी गैंग के बीच झालावाड़ में गैंगवार हुआ है। दोनों गैंग के बीच मछलियां पकड़ने को लेकर विवाद हुआ और फायरिंग शुरू हो गई। इसी गैंगवार में मुख्तार मलिक घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या,अज्ञात बदमाशों ने सरकारी दफ्तर के बाहर मारी गोली।

मुख्तार मलिक ने भीमसागर बांध के नदी क्षेत्र में मछलियां पकड़ने का ठेका लिया था, मुख्तार मजदूरों के साथ कांस खेड़ली के पास कम गहरे पानी में नाव से पेट्रोलिंग कर रहा था। इस दौरान गांव के रहने वाले कुछ मछुआरों से उसका विवाद हो गया और फिर फायरिंग शुरू हो गई थी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here