आपास में भिड़े स्कूली छात्र, लंच ब्रेक में चले चाकू

0
121

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक निजी स्कूल में खूनी संघर्ष हो गया। घूरने की बात को लेकर दो छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, स्कूल में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई है।

ये भी पढ़ें- गर्म सरिये से दागकर उल्टी-बुखार का इलाज, वेंटिलेटर पर मासूम

घटना डिवाइन हायर सेकेंडरी स्चूक की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यहां दो छात्रों के बीच घूरने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद जब लंच ब्रेक हुआ तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और 10वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- दोस्त के साथ नशे में घर आता है पति, पत्नी के साथ करता था दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक़, दोनों ही छात्रों के अपने-अपने गुट है। घटना की सूचना मिलने ही छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here