गर्म सरिये से दागकर उल्टी-बुखार का इलाज, वेंटिलेटर पर मासूम

0
53

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में अन्धविश्वास के चलते एक मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। कुछ दिन पहले बच्चे को उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत हुई थी। इसके चलते परिजनों ने उसका अस्पताल में इलाज करवाने की जगह उसे गर्म सरिये से दगवा दिया। अब बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पीआईसीयू में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें- दोस्त के साथ नशे में घर आता है पति, पत्नी के साथ करता था दुष्कर्म

दरअसल, जिले से 70 किलोमीटर दूर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ से 7 साल के भरत को एमसीएच अस्पताल लाया गया। पीआईसीयू के डॉ. नावेद कुर्रेशी ने बताया कि बच्चे को बेहोशी की हालत में लाया गया था। बच्चे को तेज बुखार, उल्टी और दस्त थे। उसके पैर और हाथ पर गर्म सरिये से दागने के निशान हैं।

ये भी पढ़ें-  दोस्त के साथ नशे में घर आता है पति, पत्नी के साथ करता था दुष्कर्म

बच्चे की मां ने डॉक्टरों को बताया कि बच्चे को उल्टी-दस्त और बुखार था। उसे पहले इलाज के लिए गर्म सरिये से दागा। आराम नहीं मिलने पर राजस्थान के ही दलोट लेकर गए। यहां से डॉक्टरों ने एमसीएच अस्पताल ले जाने की सलाह दी। डॉ. कुरेशी के मुताबिक बच्चे की हालत क्रिटिकल है। उसे लगातार झटके आ रहे हैं। फिलहाल, बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि बच्चे के परिजन खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here