Monday, December 1, 2025
More

    नाबालिग के प्यार में थाने में की खुदकुशी, लड़की के पास भी मिला जहर

    spot_img

    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने नाबालिग के प्यार में थाने में आत्महत्या कर ली। युवक नाबालिग को भगा कर ले गया था, जिसके बाद नाबालिक के परिजनों ने उस पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार सुबह दोनों एक-दूसरे का हाथ थाम कर थाने पहुंचे। जहां उल्टियां करने के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिक के पास से भी जहर की पुड़िया बरामद की है। हालत युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी।

    ये भी पढ़ें- लव मैरिज के एक साल बाद युवक की हत्या, सरेबाजार चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

    मामला जनक गंज थाना इलाके का है यहां रहने वाली 15 साल की नाबालिक 18 मई को लापता हो गई थी। परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि पास ही रहने वाला कृष्णा जैन उसे अपने साथ भगाकर ले गया है। इस पर परिजनों ने कृष्णा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कृष्णा जैन की तलाश शुरू की। कृष्णा पर मारपीट और धमकाने के सात मामले पहले से दर्ज है।

    ये भी पढ़ें- जन्म के 7 दिन बाद छात्रा ने बच्ची को छोड़ा, लिव इन में रहकर हुई थी गर्भवती

    शुक्रवार सुबह कृष्णा और नाबालिक थाने पहुंचे। पूछताछ के लिए पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठाया। इस दौरान कृष्णा ने पुलिस से कहा कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। एक नहीं हो सकते तो क्या साथ मर तो सकते हैं। यह सुन पुलिस भी हैरान रह गई। इतना कहते ही कृष्णा उल्टियां करने लगा। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें-  सिर पर पत्थर खा कर भी नहीं मानी हार, छाती पर चढ़कर आरोपी को पकड़ा

    पुलिस ने नाबालिग की तलाशी ली तो उसकी जेब से भी जहर की पुड़िया निकली। घटना के बाद मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिक ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कृष्णा के साथ गई थी। ग्वालियर से निकलकर दोनों आगरा पहुंचे थे कि उन्हें जानकारी मिली कि कृष्णा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। उसके बाद दोनों लौटकर थाने आए।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img