सिर पर पत्थर खा कर भी नहीं मानी हार, छाती पर चढ़कर आरोपी को पकड़ा

0
47

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में एक आरक्षक ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। आरक्षक हत्या के आरोपी को पकड़ने गया था लेकिन आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर मार दिया। सिर में चोट लगने और खून बहने के बाद भी आरक्षक ने हार नहीं मानी और आरोपी की छाती पर चढ़कर उसे पकड़ लिया। पुलिस कंट्रोल रूम से जब तक पुलिस नहीं पहुंची वह उसकी छाती पर ही बैठा रहा। आरक्षक को सिर में पत्थर लगने से 3 टांके आए हैं।

ये भी पढ़ें- विशेष समुदाय का होने के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बीजेपी नेता पर आरोप

दरअसल 2 साल पहले बाबई थाना क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों ने कल्लू हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड के तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी जीवन नर्मदा पुरम में मीनाक्षी चौक से कोर्ट के बीच में है स्पार्क आरक्षक पूरन लाल को आरोपी को देखने भेजा गया इस दौरान आरोपी कोर्ट के पास गाड़ी पर बैठा दिखाई दिया आरक्षक में उससे नाम और पता पूछा।

ये भी पढ़ें- चोरी के शक में पुलिस ने युवती को दिया थर्ड डिग्री, अस्पताल में भी नहीं मिल रहा इलाज

इस पर पहले तो उसने आनाकानी की लेकिन तस्दीक होने पर उसे पकड़ कर ले जाने लगा। इस दौरान आरोपी ने आरक्षक से पानी मांगा। उसे पानी पिलाने के लिए जैसे ही आरक्षक ने गाड़ी रोकी, आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर मारा और भागने लगा। पत्थर लगने से आरक्षक के सिर से खून बहने लगा लेकिन उसने हार नहीं मानी और 50 मीटर तक दौड़कर आरोपी को दबोच लिया और उसकी छाती पर बैठ गया।

ये भी पढ़ें-  रेप केस पर मंत्री का बेटा बोला- शादी करना चाहता था, हनीट्रैप में फंसाने के लिए की दोस्ती

आरक्षक में इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस को आने में करीब 10:15 मिनट का समय लगा, तब तक आरक्षक उसकी छाती पर ही बैठा रहा, ताकि वह भाग ना सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरक्षक पूरनलाल अहिरवार की इस बहादुरी और सूझबूझ की पुलिस विभाग में तारीफ हो रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here