उज्जैन में आतंकी साजिश का हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता

0
181
ujjain high alert

उज्जैन: उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा होने के बाद मध्यप्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट जरी होने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है। महाकाल मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता मंदिर के चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गया है।

ये भी पढ़ें-  एमपी में आतंक का रेड अलर्ट, निशाने पर इंदौर!

महाकालेश्वर मंदिर के आसपास लॉज, होटल, रेस्टोरेंट और मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों सहित मंदिर के चप्पे चप्पे पर नजर रखने और सुरक्षा का जायजा लेने बीडीएस की टीम पहुंची है। टीम ने मंदिर क्षेत्र सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों की सघन तलाशी ली। होटल में रुके लोगों की जानकारी ली गई औऱ होटल मालिकों को हिदायत दी कि कहीं भी कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को खबर करें।

ये भी पढ़ें- उज्जैन: लॉकडाउन में युवक की बेरहमी से हत्या चाकू मारने के बाद भी डंडों से पीटते रहे आरोपी

टीम न सिर्फ मंदिर और आसपास के इलाके बल्कि शहर के लॉज सहित बस स्टैंण्ड और रेलवे स्टेशन की भी लगातार चैकिंग कर रही है। बम निरोधक दस्ते और मंदिर समिति भी खतरे को देखते हुए लगातार दुकानदारों को चेता रही है. किसी भी अजनबी के बैग को अपनी दुकान पर नहीं रखें उसमें कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक, लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘फ्री कश्मीर’ का नारा

गौरतलब है कि बीते दिन ही इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर उसपर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे। इतना ही नहीं हैकर ने अपना नाम दिखाकर भारत के नक्शे से भी छेड़छाड़ की थी। साथ ही प्रधनामंत्री मोदी के खिलाफ भी अपशब्द लिखे थे। हालांकि अधिकारियों के मामले की जांच के बाद जल्दी ही वेबसाइट को ब्लॉक कर रीकवर करवा लिया गया है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here