एमपी में आतंक का रेड अलर्ट, निशाने पर इंदौर!

0
149

भोपाल: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) और उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी आतंकी गतिविधियों के बीच मध्यप्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है। मध्यप्रदेश में आतंक के खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए इंदौर के युवाओं को फंसा रही विदेशी लड़कियां, पाकिस्तान-चीन तक है लिंक

नरोत्तम मिश्र ने उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना की साजिश के खुलासे के चलते मध्यप्रदेश में अलर्ट (Red Alert in Madhyapradesh) जारी करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं। इसके अलावा सिमी और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में नक्सलियों का नेटवर्क खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश में हम किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं देंगे। प्रदेश की पिलिस पूरी तरह सतर्क है। नक्सल प्रभावित इलाकों में टॉस्क फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कोई 12वीं में, तो कोई कर रहा था NIT की पढ़ाई, मौत में बदली पिकनिक की मस्ती, दो की मौत

गौरतलब है कि बीते दिन ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने एटीएस (ATS) ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आतंकियों की साजिश (Terrorist module) का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अलकायदा के इन दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि ये सिर्फ 3 हज़ार रुपये में प्रेशर कुकर बम (Pressire cooker bomb) तैयार कर रहे थे। जिस नसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को पकड़ा गया है, वह रिक्शे की बैटरी से बम बनाने में जुटा था।

ये भी पढ़ें- दो टुकड़ों में मिला 7 साल की बच्ची का शव, जानवरों ने खोला हत्या का राज

गनीमत की बात ये है कि सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े खतरे को टाल दिया क्योंकि अगर दोनों संदिग्ध तैयार किए हुए कुकर बम को किसी भीड़ वाले इलाके में रख देते तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से राम मंदिर (ram mandir) के आसपास का नक्शा मिला है। इनके निशाने पर हिंदू मंदिर थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here