खंडवा जनपद सीईओ पर दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज, दूसरी शादी करने का भी आरोप

0
417

इंदौर: खंडवा जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र घनघोरिया पर उनकी पत्नी सुमनलता ने दहेज़ प्रताड़ना और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि पति ने शादीशुदा होने और दो बच्चों के बाद भी भोपाल में शासकीय विभाग में पदस्थ महिला से आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली।

ये भी पढ़ें- मानपुर टीआई हितेंद्र सिंह राठौर लाइन अटैच, एसपी ने जारी किया आदेश

छत्रीपुरा थाना पुलिस ने सुमनलता की शिकायत पर मंगलवार को घनघोरिया और उनकी कथित दूसरी पत्नी, महिला परियोजना अधिकारी जिला पंचायत भोपाल मालती राजपूत पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।समाजवादी नगर में रहने वाली 54 वर्षीय सुमनलता ने बताया कि 23 मई 1987 को उनकी शादी महेंद्र के साथ हुई थी।

khandwa CEO

महिला की दो बेटियां 25 और 23 साल की है। पति वर्तमान में जनपद पंचायत सीईओ खंडवा के पद पर पदस्थ हैं। पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही आर्य समाज भोपाल में दूसरी शादी कर ली। जिस महिला से शादी की है, वह भोपाल में महिला परियोजना अधिकारी है। पत्नी का आरोप है कि पति अब उसके साथ ही रहने की बात कह रहा है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में आतंकी साजिश का हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे की तलाश में जुटा बम निरोधक दस्ता

सुमनलता ने यह भी बताया कि पति शासकीय सेवा में है और उन्हें पता भी है कि जब तक तलाक नहीं हो जाता तब तक वे दूसरी शादी नहीं कर सकते। वह पिछले महीने से घर नहीं आए है। मैंने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। अब दोनों को एक बच्चा भी हो चुका है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here