Friday, January 16, 2026
More

    बकरियों को बचाने के लिए कुत्तों पर चलवाई गोली, बाहर से बुलवाया शूटर

    spot_img

    जयपुर: राजस्थान के जयपुर में शूटर बुलवाकर कुत्तों को मारने की शर्मनाक वारदात हुई है। यहाँ बकरी चराने वाले के शूटर बुलवाया, जिसनें चार स्ट्रीट डॉग्स पर गोली चलाई थी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकात्ताहा हुए और घायल कुत्तों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन डॉग्स की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है।

    ये भी पढ़ें- युवक को पकड़कर थाने लाई पुलिस, इतना पीटा कि फट गया कान का पर्दा

    जानकारी के मुताबिक़, गांव में रहने वाले एक शख्स को आवारा कुत्तों से अपनी बकरियों को खतरे की आशंका थी। इसके चलते उसने शूटर बुलवाया। आसपास के लोगों ने दावा किया कि शूटर ने चार कुत्तों को गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्लेवाले इकठ्ठा हुए। अलग-अलग जगह मिली तीन कुत्तों की डेड बॉडी से गोली के छर्रे भी मिले हैं।

    ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पिता बोले- नहीं बताई कोई पतेशानी

    कुत्तों के साथ बेरहमी की जानकारी मिलते ही पशु प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। हरमाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया है कि कुत्तों को गोली मारी गई है, जब पहली गोली चली तो वे भागकर बाहर आए। खाली प्लाट में घूम रहे कुत्तों पर कोई अज्ञात शूटर निशाना लगा रहा था।

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img