Friday, January 16, 2026
More

    घूमने के लिए दोस्त ने नहीं दी बाइक, चुरा ले गया क्रेटा कार

    spot_img

    इंदौर: इंदौर पुलिस ने एक कार चोर को उसके हाथ के कड़े से पहचान लिया। सीसीटीवी फुटेज में युवक कै की चाबी उठता हुआ दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखा। युवक के हाथ में कड़े से पुलिस उस तक पहुंची। आरोपी के दोस्त ने उसे घूमने के लिए बाइक नहीं दी तो उसने उसकी कै चुरा ली। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है।

    ये भी पढ़ें- देवास में कंजर डेरों पर पुलिस की दबिश, 5 करोड़ की मश्रुका बरामद

    पुलिस ने बताया कि संयोगितागंज क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गई। गाड़ी मालिक ने पुलिस को बताया था कि दोपहर तक उसकी गाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी लेकिन करीब तीन बजे बाद गाड़ी गायब थी। उसे गाड़ी की चाबी भी नहीं मिली। इसके बाद जब आदित्य ने सीसीटीवी देखे तो उसमें एक युवक कार की चाबी ले जाता दिखा।

    ये भी पढ़ें-  चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, 12 साल का नाबालिग है अपराधी

    आदित्य ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज करीब 100 बार बहुत बारीकी से देखे तो पुलिस का ध्यान आरोपी के हाथ में पहने कड़े पर गया। गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखवाने आदित्य के साथ उसका दोस्त अभिलाष भी गया था। अभिलाष ने वैसा ही कड़ा पहना हुआ था, जैसा सीसीटीवी में दिख रहा था। शक होने पर पुलिस ने अभिलाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।

    ये भी पढ़ें- 6 नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक देखती रही मां, ससुराल वालों की पिटाई से थी नाराज

    अभिलाष ने पुलिस को बताया कि उसने आदित्य ने घूमने के लिए उसकी बाइक मांगी थी लेकिन आदित्य ने उसे बाइक देने से मना कर दिया। इस पर अभिलाष ने उसे सबक सिखाने की ठानी और इसीलिए उसने उसकी क्रेटा कार चोरी कर ली। उसने कार को अपने पलासिया स्थित फ्लैट पर छिपा दी।

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img