नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने जो खुलासा किया है, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। आरोपी ने महिलाओं का पीछा करना और उनको धमकाना यूट्यूब से सीखा था।
ये भी पढ़ें- नाबालिग ने दोस्तों ने किया गैंगरेप, प्रताड़ना से तंग आकर सरपंच के ससुर ने किया सुसाइड
दरअसल, 23 मार्च को साइबर पुलिस में एक महिला ने शिकायत कर बताया था कि उसके फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें उससे दोस्ती करने की बात कही गई। जब महिला ने वो नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसे दूसरे नंबर से मैसेज आया। इसके बाद महिला की फोटो से छेड़खानी कर उसे अश्लील बनाकर उसे धमकाया गया कि अगर उसने रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की तो वो अश्लील फोटो सोशल साइट्स पर डाल देगा।
ये भी पढ़ें- पति को पत्नी के चरित्र पर था शक, महिला ने 18 महीने के बच्चे की कर दी हत्या
महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और शाहबाद डेरी इलाके से आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अबतक 150 महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है। आरोपी अपनी हरकतों से महिलाओं को डराता था और जब कोई महिला इसके ट्रैप में आ जाती थी तो ये उसको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।
ये भी पढ़ें- फेल होने पर पिटाई के डर से कर दी पिता की हत्या, बचने के लिए जला ली उंगलियां
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस आरोपी ने कबूला कि उसने यूट्यूब से लड़कियों को स्टॉक और ब्लैकमेल करने के तरीके सीखे थे, जिससे वह कभी पकड़ा ना जा सके। शुरुआत में उसको इस काम में मजा आने लगा और बाद में उसने लगातार ये हरकतें करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं।



