रेलवे से नौकरी गई तो बन गया जहरखुरान, निशाने पर रहती थी अकेली महिला

0
52

जबलपुर: जीआरपी ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है, जो 23 साल रेलवे में नौकरी करने के बाद जहरखुरण बन गया। 7 साल पहले रेप के केस में जेल जाने के बाद उसे रेलवे की नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहकर ट्रेन में वारदातें करने लगा। उसके निशाने पर अक्सर ऐसी महिलाएं होती थी, जो ट्रेन में अकेले सफ़र कर रही हो। ये महिलाओं से दोस्ती करता फिर उन्हें फ्रूटी ऑफर करता, जिसमें वह नशीला पदार्थ मिला देता था। इसके बाद वह उनसे लूट करता था।

दरअसल, 6 दिन पहले सोमनाथ एक्सप्रेस में सफ़र कर रही एक महिला ने जीआरपी में बेहोश कर लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि सफ़र के दौरान एक युवक ने खुद को रेलवे गार्ड बताया। ह गार्ड का ही ड्रेसअप सफेद शर्ट और पैंट पहना हुआ था। महिला को भरोसे में लेने के लिए उसने अपनी फेक आईडी भी दिखाई।

इस दौरान उसने महिला से दोस्ती की और उसे फ्रूटी ऑफर की। फ्रूटी में उसने नशीला पदार्थ मिला रखा था, जिससे वह बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद वह मंगलसूत्र, ATM कार्ड, मोबाइल, चार्जर समेट ले गया। जहरखुरान काफी शातिर है। उसने वारदात के दौरान अपने मोबाइल को स्विच ऑफ रखा।

महिला की शिकायत पर जीआरपी ने CCTV कैमरे खंगाले, जिसमें महिला ने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अवनीश गुप्ता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। उसके पास से महिला का सामान भी बरामद हुआ है।

1992 में वह बिलासुपर में रेलवे में ऑपरेटर के पद पर भर्ती हुआ था। 2015 में रेप के केस में जेल गया तो रेलवे ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया। जेल से छूटने के बाद वह ट्रेन में यात्रियों को लूटने लगा। आरोपी से और वारदातों के लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here