वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 11अंतर्राज्यीय वाहन जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार।

0
166

इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गेंग का पर्दाफाश करते हुवे गेंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 11 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए है जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है ।पकड़े गए आरोपीयो ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र भंवरकुआ , चंदननगर , खजराना , तिलकनगर , छत्रीपुरा  , महु , अन्नपूर्णा , राजेन्द्र नगर और किशनगंज से वाहन चोरी करना कुबूल किया है।

दरअसल इन्दौर क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर यूपी की अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुवे गेंग के पांच अरोपियो को गिरफ्तर किया है।शातिर गेंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन एक विशेष डिवाइस के जरिये गाड़ियों को अनलॉक कर चोरी कर वाहन को दूसरे राज्यो में बेच दिया करते थे।वही गेंग का मास्टर माइंड अनहद उर्फ आर्यन अपने साथियों की मदद से मुम्बई से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के वाहन लाकर पीथमपुर और बेटमा छिपाकर खड़े कर देते थे। गेंग द्वारा बेटमा क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहने लगे थे।वही 2020 में गेंग का एक सदस्य सऊद ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था। जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार की जा रही थी।जिसको क्राइम ब्रांच ने झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर इंदौर लेकर पहुची है। पकड़े गए यूपी गेंग के पांचों सदस्य अनहद , सऊद , अजय , सलीम और राजू तोमर पर पूर्व में राजस्थान और मुम्बई  व अन्य राज्यो से वाहन चोरी करना कुबुल किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से करोड़ रूपये कीमत के 11 चारपहिया वाहन जप्त किये है। वही अब पुलिस गेंग के फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here