फेल होने पर पिटाई के डर से कर दी पिता की हत्या, बचने के लिए जला ली उंगलियां

0
142

गुनाः मध्यप्रदेश के गुना में हुई दवाखाना संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके 15 साल के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। परीक्षा में फेल होने पर पिटाई के डर ने उसने पिता की सिर काटकर हत्या कर दी थी। फिंगरप्रिंट जांच से बवने के लिए उसने अपनी उंगलियां भी आगे से जला ली। पिता की हत्या का आरोप उसने पड़ोसी पर लगा दिया था।

ये भी पढ़ें- पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत में लोग

दरअसल 3-4 अप्रैल की रात दुलीचंद्र अहिरवार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे ने पुलिस में इसकी शिकायत करते हुए कहा था कि पिता अपने कमरे में अकेले सो रहे थे तभी रात 1ः30 बजे के करीब चिल्लाने की आवाज आई। मैने कमरे में जाकर देखा तो पिता खून से लथपथ पड़े हुए थे।उसने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसने एक युवक को वहां से भागते हुए देख। उसके हाथ में कुल्हाड़ी भी थी।

मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार पर पढ़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को मृतक के बेटे की कहानी कुछ गड़बड़ लगी। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की ता पूरी कहानी बनावटी लगी। शक होने पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी के परिवार में उसकी दो छोटी बहनें और मां है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में सप्लाई करने आया था नशा, 51 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिेक आरोपी ने बताया कि पढ़ाई न करने पर पिता उसे अक्सर डांटा करते थे। कुछ दिन पहले उसके पिता ने उसासे कहा था कि यदि वह 10वीं की परीक्षा में फेल हुआ तो उसे घर से निकाल देंगे। उसने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी और उसे फेल होने का डर सता रहा था। उसे पता था कि किसी बात को लेकर पिता का पड़ोसी से झगड़ा चल रहा है। ऐसे में उसने पिता की हत्या कर दी और पड़ोसी को फंसा दिया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here