Monday, December 1, 2025
More

    instagram पर दोस्ती कर नाबालिग से जबरन की शादी, दो महीने तक करता रहा दुष्कर्म

    spot_img

    जयपुर: instagram पर दोस्ती कर युवक नाबालिग को घर से भगाकर ले गया और उसके साथ शादी कर दुष्कर्म करता रहा। राजस्थान के जयपुर में हुई इस वारदात के बाद नाबालिग ने पुलिस के पास पहुंचकर अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को दो महीने तक बंधक बनाकर रखा। उसके साथ मारपीट कर उसके साथ रेप करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में कार से कुचलकर हत्या, CCTV में कैद वारदात

    पुलिस ने बताया कि 15 साल की नाबालिग ने इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नाबालिग ने बताया कि 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर रोहित महावर की रिक्वेस्ट आई थी। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। धीर-धीरे दोनों दोस्त बन गए। इसी बीच एक दिन रोहित ने नाबालिग से प्यार का इजहार कर दिया। वह भी उसकी बातों में आ गई।

    ये भी पढ़ें-  बीह बाजार में धंसी सड़क, गड्ढे में गिरे ठेले और गाड़ियां

    26 अक्टूबर 2022 को रोहित बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर से भगाकर ले गया और मंदिर में ले जाकर जबरन शादी कर ली। इसके बाद लगातार उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। दो महीने तक उसने नाबालिग को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट कर संबंध बनाता था।

    ये भी पढ़ें- ट्रेनी ने फांसी लगाकर दी जान, ट्रेनर पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

    आरोपी रोहित घरवालों से भी उसे बात नहीं करने देता था। जैसे-तैसे दो महीने तक प्रताड़ित होने के बाद मौका पाकर वहां से भाग अपने घर आ गई। घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img