बीह बाजार में धंसी सड़क, गड्ढे में गिरे ठेले और गाड़ियां

0
143

हैदराबाद: हैदराबाद के गोशामहल इलाके में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गोशामहल इलाके में शुक्रवार को यहां अचानक सड़क धंस गई। हादसे के वक्त बाजार भी लगा था और भीड़भाड़ भी थी। हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया। इस दौरान कई गाड़ियां और ठेले सड़क के साथ गड्ढे में नीचे चले गए। सूचना मिलते ही पुलिस और GHMC के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- ट्रेनी ने फांसी लगाकर दी जान, ट्रेनर पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

बताया जा रहा है कि गोशामहल के चाकनावाडी इलाके में सड़क के बीचोबीच एक बड़ा नाला गुजरता है। उस नाले के ऊपर कंक्रीट कवर बनाया गया था, जो काफी कमजोर पड़ गया था. उसी के ऊपर से गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है।

जिस समय ये हादसा हुआ, तब सड़क के ऊपर बाजार लगा हुआ था। बड़ी संख्या में लोग यहां सब्जी खरीदने आते हैं। यहां पर ठेलियों पर लोगों ने सब्जी आदि लगाई हुई थी। अचानक सड़क धंसने से ठेलो समेत लोग भी गड्ढे में गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल लिया गया। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. लेकिन सब्जी विक्रेताओं को नुकसान जरूर हुआ है।

ये भी पढ़ें- सिक्किम में खाई में गिरा सेना की बस, 16 जवान शहीद

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे कई फीट लंबी सड़क जमीन में धंस गई है। सड़क के अंदर कई गाड़ियां भी गिर गईं और सड़क के ऊपर लगी सब्जियों की ठेलियां भी जमीन में जमा गईं। सब्जी विक्रेताओं को इसके चलते भारी नुकसान भी हुआ है. वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here