Wednesday, December 17, 2025
More

    नमस्कार मैं मध्य प्रदेश का DGP सुधीर सक्सेना बोल रहा हूं

    spot_img

    इंदौर: मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना इन दिनों इंदौर के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बुधवार को उन्होंने शहर के कई थानों का औचक निरिक्षण किया। ख़ास बात तो ये है कि थाने में शिकायत रजिस्टर चेक करने के दौरान उन्होंने एक शिकायतकर्ता महिला को फोन लगाकर बात की।

    ये भी पढ़ें- IAS मोहित बुंदस पर पत्नी से साथ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, IRS अफसर हैं पत्नी

    दरअसल, DGP सक्सेना सुबह बानगंगा थाने पर पहुंचे। यहां थाने के रजिस्टर व शिकायत रजिस्टर को चेक किया। स्टाफ से रोज आने वाली शिकायतों और लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद महिला सम्बंधित अपराधों के बारे में महिला डेस्क से जानकारी की। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर में से शिकायतकर्ता का फोन नंबर निकाल कर सीधे अपने ही मोबाइल से शिकायतकर्ता से बात कर ली।

    ये भी पढ़ें- नेपाली ठगों के संपर्क में थी अय्याश पूजा थापा!, सरहद पार से इंदौर में फैला रखा है जाल

    DGP ने महिला शिकायतकर्ता से शिकायत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उससे पूछा कि आपने थाने में शिकायत कब दर्ज कराई थी और आप पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है या नहीं। इस पर फरियादी ने बताया कि साहब पुलिस ने कार्रवाई कर दी है और अब मेरा पति मुझसे मारपीट नहीं करता है।

    ये भी पढ़ें- एक महीने में पांच करोड़ की ठगी करने वाली पूजा थापा जीती है लग्जरी लाइफ, पीती है 110 रुपये लीटर का पानी

    खरगोन में हुए दंगों के बाद डीजीपी सुधीर सक्सेना का इंदौर दौरा अचानक तय हुआ। खरगोन में दंगे के बाद यहां भी माहौल तेजी से बदलने लगा था। सायबर सेल ने 500 से ज्यादा ऐसे मैसेज पकड़े थे, जिनके जरिए शहर की फिजा खराब करने की साजिश रची जा रही थी। ऐसे में DGP का ये दौरा यहां के हालात सामान्य बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

     

     

     

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img