Friday, January 16, 2026
More

    चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मुंह से झाग निकले तो छोड़कर भाग निकले

    spot_img

    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक के साथ तालिवानी सलूक हुआ है। चोरी के शक में कुछ लोगों ने युवक की आंखों पर पट्टी बांधी, हाथ-पैर रस्सी से बांधे और उसकी बेरहमी से पिटाई की। लोग करीब 20 मिनट तक उसे पीटते रहे। जब उसके मुंह से झाग निकलने लगा तो उसे छोड़कर भाग गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    ये भी पढ़ें- किसान ने फांसी लगाकर दी जान, बेटे से कहा- मां-बहन का ध्यान रखना

    मामला फालका बाजार में काजल टॉकीज के पास एक दुकान का है। तीन दिन पहले यहां ऑप्टिकल शॉप के बाहर से साइकिल चोरी हो गई थी। युवक भी उसी दिन उसी दुकान के पास कुछ समान उठा रहा था। दुकानदार के शोर मचाने पर वह वहां से भागने लगा, तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

    फिर उसकी आंख पर पट्‌टी बांधी और हाथ पैर बांधकर एक बंद दुकान के शटर से बांध दिया। उसको बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान युवक उसे छोड़ने की भीख मांगता रहा। युवक चिल्लाता रहा कि मत मारो, कोई पुलिस को बुलाकर मुझे उनके हवाले कर दो, पर लोग नहीं माने। उसे रस्सी से बांधकर घसीटा।

    ये भी पढ़ें-  थिनर फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियां

    इस दौरान युवक पिटते-पिटते मुंह से झाग छोड़ने लगा। इसके बाद लोग उसे घसीटकर कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसकी जांच के आदेश दिए है।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img