थिनर फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियां

0
111

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में फिर भीषण आग लगी है। मुंडका-नरेला के बाद अब बवाना में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को थिनर की फैक्ट्री में आग लगी है। हादसे के बाद दमकल की 17 गाड़ियां मौके भेजी गई हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी लोगों को घटनास्थल से तितर-बितर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तस्वीरों में इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग दिखाई दे रही है और उसकी लपटें भी काफी भयावह नजर आ रही हैं। हालांकि, अंदर लोग हैं या नहीं, अगर हैं भी तो कितने, इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- 8 TI इधर से उधर, तहजीब काजी को भेजा संयोगीतागंज थाने

बता दें कि इससे पहले बुधवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी, जिसके बाद काफी अफरा-तफरी मची थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें-  पड़ोसी मोमोज दुकानदार की हत्या के लिए दी 2 लाख की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी थी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में एमसीडी के तीन अफसर भी सस्पेंड हुए थे। यहां तक कि दिल्ली में लगातार हो रही आग की घटनाओं को लेकर भाजपा ने अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here