प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस जब दोनों को मेडिकल के लिए जा रही थी, तभी मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने काफिले पर फायरिंग कर दी। इस हमले में अतीक और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावरों के पास से वीडियो कैमरा और चैनल का माइक आईडी बरामद हुआ है।