इंदौर: इंदौर के खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से परिसर में चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग की लपटे देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। खबर लगते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
सत्संग से जुड़े लोगों के मुताबिक मैदान में लगी घास को काटकर इकट्ठा किया था। यह घास प्रसाद बनाने के काम आती है। इसी घास के ढेर में आग लगी है। दमकल की टीम ने काफी हद तक काबू पा लिया है।