इंदौर: इंदौर में एक चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक छात्रा सहित चार लोग घायल बताए जा रहे है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्कूली बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक, सत्य साईं स्कूल की बस सुबह छात्रों को लेने निकली थी और राजीव गांधी चौराहे पर खड़ी थी। इस दौरान एक चार्टर्ड बस से उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूल बस आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय बस में एक छात्रा, महिला केयर टेकर, ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे। सभी को चोट लगी है।
वहीं, चार्टर्ड बस ड्राइवर का कहना है कि बस इंदौर से रतलाम जा रही थी। बस के सामने बाइक आ गई थी। उसे बचाने में लेफ्ट साइड में खड़ी स्कूल बस से हमारी टक्कर हो गई। बस में बैठी किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है।