देव दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर मगरमच्छ ने किया हमला, पांच के शव बरामद

0
44

मुरैना: देव दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से राजस्थान जा रहे 8 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए। गोताखोरों ने पांच शवों को बरामद कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि घटना मुरैना श्योपुर और राजस्थान के बॉर्डर के बीच हुई है। करीब 17 श्रद्धालु इस जत्थे में शामिल थे। इनमें से 9 लोग सुरक्षित हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी पार कर रहे थे क्योंकि जिस जगह हादसा हुआ है वहां कोई पुल या नाव की व्यवस्था नहीं थी। नदी पार करते समय इन श्रद्धालुओं पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिससे लोगों के हाथ छूट गए। हादसा होते ही मौके पर ही पुकार मच गई और एक दूसरे को बचाने की जद्दोजहद में लोग नदी में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि पांच शव बरामद किए गए हैं। 3 लोग अभी भी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि शुरुआत में जानकारी आई थी कि नाव पलटने से यह हादसा हुआ है लेकिन कुछ शवों पर मगरमच्छ के दांत के निशान मिले हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here