इंदौर: इंदौर के पास जाम गेट में लैंड स्लाइडिंग हुई है। इस घटना के बाद मंडलेश्वर रोड बंद हो गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और ट्रैफिक संभालने के साथ ही रोड क्लियर करने का काम करवा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जाम गेट से एक किलोमीटर दूर पहाड़ का एक हिस्सा धंस गया। वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पहाड़ धंसने के बाद पूरे रोड पर पत्थर ही पत्थर बिखरे हुए हैं। दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए महू के आशापुर में वाहनों को रोका जा रहा है।