स्कूल में तलवार लेकर पहुंचा छात्र, टीचर्स को दी धमकी

0
19

इंदौर: इंदौर के एक स्कूल में नाबालिग स्टूडेंट ने जमकर उत्पाद मचाया। छात्र तलवार लेकर पहुंच गया। स्कूल में हंगामा करने के साथ ही टीचर्स से भी अभद्रता की और टेबल-कुर्सी तोडक़र सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया। इस हंगामें का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। स्कूल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने केसा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, स्कूल संचालक ने शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार को वह सकूल में थे, तभी एक छात्र तलवार लेकर आ गया और अन्यू विद्यार्थी से मारपीट करने लगा। इसके बाद स्कूल के फर्नीचर, पंखे और सीसीटीवी कैमरों पर तलवार मारकर नुकसान पहुंचाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छात्र के घर पहुंची। वहां तलवार मिलने के बाद उसके पिता के खिलाफ भी आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
स्कूल में हुए इस हंगामे का वीडियों भी सामने आया है।

वीडियों में 10वी का छात्र हाथ में तलवार लिए अपने साथियों के साथ स्कूल के बाहर खड़ा दिख रहा है। स्कूल संचालक ने बताया कि आरोपी छात्र पढ़ाई की बात कहने पर उत्तेजित हो जाता है। वह सभी टीचर्स और स्टाफ से अभद्रता से पहले भी पेश आता रहा है। स्कूल में किसी तरह का विवाद होने पर बाहर देखने की धमकी देता है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here