भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों की अवधि समाप्त होने के कुछ घंटे पहले 20 आईएएस अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। इस बदलाव में फील्ड पोस्टिंग वाले अफसर प्रभावित रहे हैं। इंदौर के तीन पूर्व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, पी नरहरि और लोकेश जाटव इस फेरबदल में प्रभावित हुए हैं। श्री त्रिपाठी अब स्वास्थ्य आयुक्त के साथ ही नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का दायित्व भी संभालेंगे जबकि श्री नरहरि को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का सचिव बनाने के साथ ही उद्योग आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है वह मार्कफेड के एमडी भी रहेंगे।
यहां देखिए तबादला सूची