इंदौर के लसूड़िया थाना टीआई इंद्रमणि पटेल की रवानगी के बाद भंवरकुआ टीआई संतोष दूधी की लसूड़िया थाने में वापसी हो गयी है।तो वही लाइन में रहे शशिकांत चौरसिया को भंवरकुआ थाने की कमान सौपी गयी है।संतोष दूधी पूर्व में लसूड़िया टीआई रह चुके है।दूसरी बार वह इस थाने की कमान संभाल रहे है।तो वही दूसरी तरफ़ शशिकांत चौरसिया भी इंदौर के हीरानगर थाने सहित कई थानों में पदस्थ रह चुके है।शशिकांत चौरसिया को इसके पहले किशनगंज थाने से हटाकर लाइन भेजा गया था।लसूड़िया थाना में रह चुके टीआई इंद्रमणि पटेल को 2 दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।