डेटिंग ऐप में फंसी सरकारी टीचर, शादी का झांसा देकर ऐंठे 30 लाख रुपए

0
105

इंदौर. इंदौर में एक सरकारी टीचर डेटिंग एप में फंस गई। आरोपी ने ऑनलाइन दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसे साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो ले लिए। फिर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रूपए ऐंठ लिए। पीडि़ता दिव्यांग भी है और सरकारी स्कूल में प्ढ़ाती है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केसा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 2020 में डेंटिंग एप के जरिए उसकी पहचान सूरज मदान से हुई। सूरज ने खुद को मुंबई का रहने वाला बताया। दोनों बातचीत करने लगे, इसी दौरान सूरज से उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। उससे जिंदगीभर साथ रहने का वादा किया। इससे पीडि़ता मान गई और सूरज से मुलाकात की। सूरज उसे घूमाने ले गया। वहां से अपने घर ले जाकर कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो-वीडियों ले लिए।

इसके बाद इन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। मैं अबतक उसे 30 लाख रूपए दे चुकी हूं। पीडि़ता ने बताया कि इतना पैसा देने के बाद भी वह शादी के लिए टालता रहा। दबाव बनाने पर सूरज ने सोनिका नाम की युवती को अपनी बहन बनाकर मुझसे मिलवाया। वह भी मुझे शादी करवाने के झूठे आश्वासन देती रही। जब शादी नहीं करने पर जब मैने आत्महत्या करने की धमकी दी तो 12 फरवरी को वह मुझे एक मंदिर में ले गया। वहां मुझे रोककरा गायब हो गया और फोन बंद कर लिया। दो दिन पहले फोन कर सूरज ने दुबई जाने की बात कही और कहा कि वह दुबई से उसे मरवा देगा। इसके बाद पीडि़ता में पुलिस में शिकायत की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here