इंदौर. नागपुर में हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में मध्यप्रेदश में बड़े बदलाव किए गए है। इस बैठक में नए क्षेत्र प्रचारक और प्रांत प्रचारकों के नामों का ऐलान किया गया है संघ ने स्वप्निल कुलकर्णी को मध्य प्रदेश का नया क्षेत्र प्रचारक, राजमोहन को मालवा प्रांत का प्रांत प्रचारक बनाया है।
मालवा प्रांत के वर्तमान प्रांत प्रचारक बालिराम पटेल को अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख, इंदैर में विभाग प्रचारक विमल गुप्ता को मध्य भारत प्रांत के नए प्रांत प्रचारक और मालवा प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित को प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।