उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में महिला को भगाकर ले जाने पर युवक के साथ हैवानियत की गई है। उसके मुंह में जूते ठंूसे गए और शराब पिलाई गई। महिला से ही उनकी पिटाई करवाई गई और फिर महिला को भी पीटा गया। दोनों बंजारा समाज है और शादीशुदा है। घटना चार दिन पुरानी है। समाज के ग्रुप पर वीडियों वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची लेकिन कोई हाथ नहीं आया।
पुलिस के मुताबिक युवक शादीशुदा है और महिला के भी दो बच्चे है। वह महिला को भगाकर ले गया था। परिवार और गांव के लोग उन्हें राजस्थान से पकडक़र लाए। लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसके मुंह में जूते ठंूंसे और जूता सिर पर रखने के लिए भी कहा। इतना ही नहीं, वह जिस महिला को भगााकर ले गया था, उसी से युवक की पिटाई करवाई।
भीेड़ ने भी उसकी पिटाई की और उसे पेशाब पिलाई। इसके बाद महिला को भी पीटा गया। मंगलवार को यह वीडियों ग्रुप पर वायरल हुआ है। हालांकि इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियों के आधार पर ही आरोपियों की तलाश की गई है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।