इंदौर. इंदौर में एक पब में बाउंसर्स ने युवक-युवती की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियों भी सामने आया है। मार खाने वाले युवक ने आरोप लगाया कि पब के बाउंसर्स ने थाने में समझौता करने का दबाव बनाया। उन्होंने धमकी दी कि यदि हमने समझौता नहीं किया तो वो लोग वीडियों वायरल कर देंगे। घटना की शिकायत अब वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची हैं।
दरअसल, मंगलवार को एक वीडियों वायरल हुआ, जिसमें बाउंसर्स एक युवक और युवती की पिटाई करते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पब के गेट पर महिला मित्र के साथ बांउसरों ने छेड़छाड़ की। इसे लेकर ही उन्होंने आपत्ति ली। इस पर बाउंसर्स ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस पर जब युवती उसे बचाने आई तो लेडी बाउंसर्स ने उसके साथ भी पिटाई शुरू कर दी।
युवक ने अपने बयान में बताया कि उन पर नशे में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए विवाद किया गया। मारपीट करते हुए थाने पर वीडियों वायरल करने की बात की और समझौता लिखवा लिया। वहीं, युवती का आरोप है कि उसे लेडी बाउंसर्स ने पीटा है।