करतब दिखाने में आग की चपेट में आया कलाकार, मुखौटे से बची जान

0
57

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की सवारी में बड़ा हादसा होने से टल गया। सवारी में मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने वाला युवा कलाकार खुद ही आग की चपेट में आ गया। हालांकि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे अनहोनी होने से टल गई। मौके पर मौजूद लोग कलाकार को अस्पताल लेकर पहुंचे।

दरअसल, सावन के सातवें सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ की पालकी निकाली जा रही थी। इस दौरान एक झांकी पर कलाकार मुंह में पेट्रोल भरकर आग के गोले का खेल दिखा रहा था। मंदिर से धानमंडी तक उसका खेल चलता रहा। धानमंडी से पालकी के गुजरते समय कलाकार के मुंह से पेट्रोल उसके चेहरे पर ही उड़ गया। उसके चेहरे पर आग लग गई।

हालाकि कलाकार ने मुखौटा पहन रखा था जिसके चलते कलाकार रॉकी ने तुरंत ही मुखौटा निकालकर फेंक दिया। इससे वह ज्यादा घायल नहीं हुआ तुरंत ही उनको ट्रीटमेंट देकर घर भेज दिया गया। आयोजन समिति का कहना है कि हमने कलाकारों को ऐसे रिस्की करतब दिखाने के लिए मना किया था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने करतब दिखाया जिससे यह घटना घटित हुई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here