इंदौर. इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर एक नाश्ता सेंटर में आग लग गई। आग लगने की वजह से पास में फूल की दुकान पर बैठा कर्मचारी झुलस गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण यह हादसा हुआ है।
दमकलकर्मियों के मुताबिक, बड़ा गणपति पर एक नाश्ता दुकान में आग लगने की खबर मिली। गैस सिलेंडर की नली से भभकी आग ने तेजी से पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस सिलेंडर के पास रखे अन्य सिलेंडर भी आग चपेट में आ गए और कुछ ही मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया।
दुकान के बाहर रखे सिलेंडर के पास ही फूल की दुकान है। अचानक आग लगते ही फूल की दुकान पर बैठज्ञ मोहसिन झुलस गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, दुकान पर एक युवक नाश्ता कर रहा था, उसी समय आग लग गई। वह खुद को बचाते हुए वहां से दूर भाग गया लेकिन दूकान के बाहर खड़ी उसकी एक्टिवा जल गई।