चार साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, खुले पड़े से बिजली के तार

0
6

इंदौर: इंदौर के पास सिमरोल में चार साल के बच्चे को करंट लगने से मौत हो गई है। बच्चा कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान उसने बिजली का तार पकड़ लिया। इससे वह नीचे गिर गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एमवाय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, सिमरोल के रहने वाले नुरू भील ने बताया कि उसका चार साल का बेटा विनोद आसपास के बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह जमीन पर पड़े बिजली के तारों की चपेट में आ गया और खटके से नीचे गिर गया। जब साथ में खेल रहे बच्चे चिल्लाए तो विनोद की मां मौके पर पहुंची। तब तक वह बेसुध हो हुआ। उसे आसपास के लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे एमवाय भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

नुरु भील का कहना है कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण बिजली के तार जमीन पर खुले पड़े है। इन्ही तारों को चपेट में विनोद आ गया। विनोद के एक भाई और बहन और है। दोनों अपनी नानी और दादी के घर गए हुए हैं। विनोद ही अपनी मां के पास रह रहा था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here