चार साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, थर्माकोल के डिब्बे में पैक कर फेंका शव

0
66

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है। पास के ही दुकानदार ने पहले बच्चे का किडनैप किया, फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद बच्चे के शव को थर्माकोल के डब्बे में बंद कर कचरे में फेंक दिया। लोगों को शक होने पर जब डब्बा खोला तो उनके होश उड़ गए। सीसीटीवी में दुकानदार बच्चे को ले जाता हुआ दिखा जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – कई जिलों के कलेक्टर बदले, आशीष सिंह बने एमपीआरडीसी के एमडी

पुलिस ने बताया कि जुनेद अंसारी अपने दो बेटों और पत्नी के साथ रहते थे। शनिवार रात उनका 4 साल का बेटा दुकान से चिप्स लाने के लिए घर से निकला था। बहुत देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वह नहीं मिला तो थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला।

ये भी पढ़ें – हादसे के बाद जमा हुई थी भीड़, रौंदता हुआ निकल गया ट्रक, 5 की मौत

रविवार दोपहर कूड़े के ढेर में थर्माकोल का पैक डिब्बा पढ़ा हुआ था। डब्बे को देखकर लोगों को शंका हुई जब उसे खोलकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए। उसमें बच्चे का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्चे की शिनाख्त 4 साल के अबू के रूप में हुई। आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो दुकानदार शाहिद बच्चे को ले जाता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – कंटेनर में घुसी टीआई की कार, एक आरक्षक की मौत

पूछताछ में शाहिद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शाहिद ने पुलिस को बताया कि उसने अबू का गला दबाकर हत्या की है। इसके बाद उसके शव को बोरे में डालकर थर्माकोल के डिब्बे में पैक किया और चाचा की दुकान पर ही छोड़ गया। रविवार सुबह उसने वह डिब्बा कचरे के ढेर में फेंक दिया। हत्या की वजह पूछने पर उसने कहा कि वह अबू के बड़े भाई जियान से नफरत करता था। जियान को मोहल्ले के लोगों ने भड़काया था कि वह हमारे यहां सामान लेने ना आए। इस पर जियान ने मेरे साथ मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए मैंने उसके छोटे भाई अबू की हत्या कर दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here