इंदौर: इंदौर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक कार चालक ने चार साल की बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना के बाद वह गाड़ी लेकर भाग गया। गांव वालों ने पीछा किया तो गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना मंगलवार की है। इसका सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना हटौद की है। चार साल की जैनल अपने पिता शोएब और दादा नवाब के साथ पैदल घर जा रही थी। रास्ते में कारें एक–दूसरे को क्रॉस कर रही थी। इस पर शोएब अपनी बेटी और पिता को लेकर साइड में खड़े हो गए। इसी दौरान एक कार चालक ने अपनी गाड़ी घुमाते हुए साइड में खड़ी जैनल पर चढ़ा दी और उसे कुचलते हुए वहां से फरार हो गया।
यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के एक दिन बाद इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे उसने कार को घुमाकर बच्ची को कुचल दिया। जैनल की मौके पर ही मौत हो गई है। इधर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया है।