इंदौर: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में एक किराना दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान के ऊपर रह रहा परिवार आग की लपटों में घिर गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक युवक और एक बच्चा झुलस गया है। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
दमकलकर्मियों के मुताबिक क्लर्क कॉलोनी में जितेंद्र गोयल की किराना दुकान में मंगलवार सुबह आग लगी। जितेंद्र का परिवार दुकान के ऊपर ही रहता था। घटना के समय जितेंद्र की पत्नी अनिता, छोटा बेटा मयंक और एक अन्य युवक मौजूद था। घर से आने–जाने के लिए दुकान में से ही रास्ता था इसलिए आग लगने पर परिवार घिर गया।
जब घर में आग लगी तब जितेंद्र काम से बाहर गया था। दुकान में आग लगने से घर में धुंआ भर गया। अनिता को लकवा होने के कारण वह निकल नही पा रही थी। मयंत से कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ। 60 फीसदी झुलसने और दम घुटने से अनिता की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए है। सूचना पर दमकलकर्मियो ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया।