इंदौर. इंदौर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। वह अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना जानकारी उस समय लगी, जब उसका रूममेंट कोचिंग से लौटा। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता और भाई मौके पर पहुंचे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर सुसाइड करने का कारण पता करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रदीप पटोदिया शाजापुर का रहने वाला था और इंदौर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। यहां वह अपने साथी संदीप के साथ रहता था। संदीप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। शनिवार को प्रदीप कॉलेज नहीं गया था और संदीप सुबह 9 बजे कोचिंग चला गया। शाम को 5:30 बजे जब लौटा तो दरवाजा नहीं खुला। जब उसने खिडक़ी से झांककर देखा तो प्रदीप फंदे से लटका हुआ था।
प्रदीप के पिता किसान है और एक बड़ा भाई व बहन है। पिता ने बताया कि वह पढऩे में बहुत होशियार था इसलिए आगे की पढ़ाई क लिए उसे इंदौर भेजा था। उसका कॉलेज में भी किसी से विवाद नहीं हुआ था और वह खुश था। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिवार और दोस्तों से बातचीत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।