मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में भयावह हादसा हुआ है। यहां यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार युवक के शव को 10 किलोमीटर तक घसीटती ले गई। टोल प्लाजा पर रुकी कार के पिछले हिस्से पर जब टोल कर्मियों की नजर पड़ी है तो यह नजारा देख वे कांप उठे। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शव दो टुकड़ों में बट गया था। गाड़ी में जगह-जगह टुकड़े चिपके हुए थे। फिलहाल पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – टूर एंड पैकेज के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, बड़ी-बड़ी होटलों में करते थे सेमिनार
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले वीरेंद्र सिंह अपनी कार से आगरा से दिल्ली जा रहे थे। उन्हीं की कार में शव चिपका हुआ था। वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रात को एक्सप्रेस-वे पर कोहरा था। किसी वाहन से हादसा हुआ होगा और शव वहां पड़ा होगा। कोहरे में शव दिखाई नहीं दिया और कार में फंसकर घसीटते चला आया होगा।
ये भी पढ़ें – ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दोस्तों को किया था कॉल
फिलहाल पुलिस को मृतक की जेब से टूटा हुआ कीपैड मोबाइल मिला है।शव इस तरह क्षत-विक्षत हो गया है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के गांवों में बात कर पता लगा रही है। साथ ही एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को जगह-जगह खून के निशान भी मिले हैं।