महिला शिक्षक की प्रताडऩा से तंग आए प्रभारी प्रिंसिपल, की जान देने की कोशिश 

0
170

खंडवा:: मध्यप्रदेश के खंडवा में शासकीय हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। प्रिंसिपल ने अपने सहकर्मियों की प्रताडऩा से तंग आकर यह कदम उठाया है। महिला शिक्षक से परेशान होकर वह पद छोडऩे की पेशकश कर चुके हैं। प्रिंसिपल का कहना है कि महिला टीचर छात्रों के सामने अश्लील कॉमेंट करती थी। इसी के चलते वह दो बार सस्पेंड भी हो चुकी है।

प्रभारी प्रिंसिपल सुखलाल सिंह सोलंकी खरगोन के रहने वाले हैं और खंडवा में जामली सैय्यद हाईस्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल थे। 8 मार्च को वह जहर अपने साथ स्कूल में ले गए और व्हाट्सएप पर ‘मेरी लाइफ का द एंड’ स्टेटस डालकर जहर पी लिया। पत्नी से स्टेटस देखा तो स्कुल में फोन किया। स्कूल का स्टाफ तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है।

पीडि़त का आरोप है कि स्टाफ के साथ क्लास में नहीं जाते। मैं उन्हें कुछ भी नहीं बोलता हूं, फिर भी वह मेरे खिलाफ साजिश रचते हैं। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से झूठी शिकायत करते है और विद्यार्थियों के सामने अश्लील बातें करते हैं। महिला शिक्षक महिला आयोग जाकर बर्खास्त करवाने की धमकी देती है। वह इस मामले में पहले भी दो बार बर्खास्त हो चुकी है। मैंने डीईओ से भी शिकायत की लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे उसके हौंसले और बुलंद हो गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here