सडक़ पर बेसुध मिला, ठीक होकर घर पहुंचा तो करने लगा अजीब हरकत, मौत

0
28

इंदौर. इंदौर के पास सिमरोल में तीन दिन पहले बेसुध मिले युवक की मौत हो गई है। सडक़ पर बेसुध मिलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वह ठीक भी हो गया था लेकिन घर जाने के बाद अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। उसे एक तांत्रिक को भी दिखाया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा और उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक रवि के माता-पिता नहीं थे। वह अपनी बहन के साथ उसके ससुराल में रहता था और सेनेटरी का काम करता था। परिवार ने बताया कि 10 मार्च को जब बहन ने रवि को कॉल किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाकर कहा कि रवि वहां बेहोश पड़ा है। परिवार मौके पर पहुंचा और रवि को अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के बाद वह ठीक हो गया तो उसे घर ले गए।

घर पहुंचने के कुछ देर बाद रवि अजीब सी हरकतें करने लगा। वह दीवारों पर सिर पटकने लगा और जमीन पर लोटने लगा। परिवार यह सब समझ नहीं पाए और उसे पास की ही दरगाह में तांत्रिक के पास ले गए। यहां से भी उसकी हालत नहीं सुधरी। 12 मार्च को रवि की हालत और बिगड़। वह तेज सांसे लेने लगा और उसकी मौत हो गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here