इंदौर। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं और इसी के चलते कई बदलाव भी प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे हैं,जिसमें अधिकारियों के ट्रांसफर भी शामिल है। इसी के चलते पी एच क्यू के द्वारा प्रदेशभर के 673 थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इनमें ऐसे कई थाना प्रभारी शामिल है जो कि वर्षों से एक ही थाने में जमे हुए थे।
आज जारी हुई तबादला सूची में इंदौर के भी कई थाना प्रभारी प्रभावित हुए हैं जो कि वर्षों से एक ही थानों में जमे हुए थे। इंदौर के करीब 34 थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। और कईयों को शहर से बाहर ही भेज दिया गया है। वही उनकी जगह पर कई नए थाना प्रभारी बाहर से भी इंदौर आए हैं लेकिन किस टीआई को कौन सा थाने का प्रभार मिला है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।