मनीष खत्री बने भिंड के एसपी, शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना की कमान

0
225

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने सात आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। 23 दिन बाद मुरैना को नया एसपी मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अप्रैल को मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाने के आदेश दिए थे। आज जारी लिस्ट में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का एसपी बनाया गया है। खरगोन के एडिशनल एसपी मनीष खत्री को भिंड का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं, इंदौर के ढीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल का ट्रांसफर कैंसिल करते हुए उन्हें इंदौर में ही ढीसीपी (आसूचना व सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इंदौर के ढीसीपी (जोन 2) सूरज कुमार वर्मा पहली वाहिनी विसबल इंदौर के सेनानी बने। पहली वाहिनी विसबल इंदौर की सेनानी यांगचेन डोलकर भुटिया को पीटीसी इंदौर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। भुटिया के पास आरएपीटीसी के सेनानी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here