
इंदौर: इंदौर में छोटी गवालटोली क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने समूह के साथ चार धाम यात्रा पर गई हुई थी। उक्त वृद्ध केदारनाथ यात्रा से आते समय अपने ग्रुप से बिछड़ गई और यहां-वहां भटकते हुए उत्तराखंड पुलिस को रुद्रप्रयाग गढ़वाल जिले में मिली।
जिसके बाद क्षेत्रीय थाना कोतवाली सोनप्रयाग उत्तराखंड पुलिस के एक आरक्षक द्वारा वृद्ध से पूछताछ कर उनके गृह क्षेत्र के थाने छोटी ग्वालटोली इंदौर से संपर्क किया गया। बुजुर्ग महिला अपने दल से बिछड़ने के कारण बहुत घबराई हुई थी, जिसके बाद छोटी ग्वालटोली थाना टीआई सविता चौधरी ने टीम भेजकर उक्त महिला की बेटी का पता लगाकर उत्तराखंड में माँ से बेटी की फोन पर बात करवाई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को हिम्मत मिली और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस और छोटी ग्वालटोली टीआई और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।