राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैवानियत का एक शर्मनाक मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ पहले तो जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन जब इस काम मे नाकाम हुआ तो उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद फिर आरोपी ने लाश के साथ रेप किया। पुलिस ने हैवान वहशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
चोकाने वाली यह वारदात हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा की है। यहां दुलमाना गांव में एक वहशी युवक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।दरअसल बुधवार की रात 19 साल का लड़का शराब के नशे में बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया।हवस मिटाने के लिये उसने 60 साल की वृद्धा के साथ रेप की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। वृद्धा ने इसका जमकर विरोध किया। इसके बाद युवक अपना आपा खो बैठा और उसने बुजुर्ग महिला की गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने महिला की लाश के साथ रेप किया। जब इस क्रूर घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने पूछताछ में सारे खुलासे किए। आरोपी ने बताया कि उसने लाश के साथ रेप कर अपनी हवस को मिटाया। इस घटना ने इंसानियत को पूरी तरह शर्मसार कर दिया है।घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।हर तरफ इसी घटना की चर्चा हो रही हैं।