₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया डिप्टी रेंजर, लोकायुक्त टीम को देखते ही रुपए फेंक कर भागा

0
337

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत लुक्कू टोला नरोड़ी में आज उस वक्त हलचल मच गई,जब लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही लालबर्रा का डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भाग निकला,लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने पीछा करते हुए डिप्टी रेंजर को पकड़कर उन पर कार्यवाही की है।लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि कोर्ट में चल रहे प्रकरण में राजीनामा करने के लिए लालबर्रा के डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक ने ग्राम रमरमा जिला बालाघाट के रहने वाले राकेश बिसेन से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। राकेश बिसेन इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, इसके बाद आज राकेश बिसेन लुक्कूटोला ग्राम पंचायत के नरोड़ी में कोटवार के घर के सामने पहुंचा,जहां पर डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक पहले से खड़े हुए थे, राकेश बिसने से जैसे ही डिप्टी रेंजर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास और उनकी टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त की दबिश से डिप्टी रेंजर ने डर के मारे रुपए फेंककर दौड़ लगा दी, लोकायुक्त टीम ने पीछा करते हुए डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को रंगे हाथ पकड़ लिया।इसके बाद डिप्टी रेंजर पर आगे की कार्यवाही की है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here