NCB जांच में बड़ा खुलासा, लेंस बॉक्स, सेनेटरी पैड्स में छिपा रखी थी ड्रग्स

0
531

मुंबईः मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में एनसीबी की छापेमारी के बाद शाहरूख खान के बेटे आर्रून खान चर्चा में बने हुए है। उसपर ड्रग्स लेने के साथ-साथ खरीदने और बेचने के भी अरोप लगे है। शनिवार को क्रूज से पकड़ाने पर एनसीबी ने आर्यन ने लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी वह एनसीबी की कस्टडी में ही है। अब इस मामले के कई बड़े खुलासे हो रहे है।

खबर है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी लेकिन वहां ड्रग्स को छिपाने की भी पूरी व्यपस्था की गई थी। एनसीबी ने जांच करते हुए अलग-अलग जगहों से ड्रग्स बरामद की है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, रेव पार्टी में ड्रग्स आंखों के लेंस के बाॅक्स में, सेनेटरी पैड्स के बीच और दवाईयों के बक्सों में छिपाकर रखी गई थी। टीम को आर्यन के पास से भी ड्रग्स मिली है।

आर्यन ने चश्में के लेंस में ड्रग्स छिपा रखी थी। आर्यन का फोन खंगालने पर भी टीम को कई बातें पता चली है। जांच एजेंसी को कुठ ऐसे चैट्स मिले है, जिसमें आर्यन की ड्रग्स पैडलर्स संग बातचीत सामने आई है। उन चैट्स में आर्यन ड्रग्स की मांग कर रहा है। साथ ही उन चैट्स में ड्रग्स मांगने और खरीदने की बात हो रही है।

एनसीबी की पूछताछ में आर्यन ने ढªग्स लेने की बात कबूली है, लेकिन उनका कहना है कि उन्होनें कोई ड्रग्स नहीं बेची है। आर्यन के पास से टीम ने 1.33 लाख रुपये बरामद किए है। साथ ही 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकीन और 21 एमडीएमएस की गोलियां भी बरामद हुई है। अब टीम आर्यन की एक हफ्ते की रिमांड मांग रही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here