दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस विधायक का बेटा है आरोपी

0
112

उज्जैन: दुष्कर्म के आरोप में फंसा विधायक मुरली मोरवाल (Murli Morwal) का बेटा करण मोरवाल (Karan Morwal) अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इसी बीच करण के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) को अज्ञात बदमाशों ने धमकी दी है। करण की जमानत पर आपत्ति लेने के बाद पीड़िता को ज़िंदा जलाने की ढकी मिली है।

ये भी पढ़ें- विधायक मुरली मोरवाल के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने वाली युवती बोलीं- अब गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहीं कर लूंगी आत्मदाह

दरअसल, 12 जुलाई को जिला कोर्ट (court) ने करण मोरवाल की अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई थी। करण ने कोर्ट में कुछ साक्ष्य पेश किए थे, जिसके आधार पर वह जमानत चाह रहा था। उसने कोर्ट में बताया कि घटना के समय वह अस्पताल में भर्ती था।

ये भी पढ़ें-  महिला पटवारी पावती बनाने के लिए किसान से मांग रही थी 10 हजार रूपये, रंगे हाथों पकड़ी गई

इस दौरान पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग, वॉट्सऐप चैटिंग (whatsapp chatting) जैसे कुछ साक्ष्य कोर्ट में पेश किए, जिसके बाद जिला कोर्ट द्वारा आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पीड़िता का आरोप है कि FIR दर्ज होने के 100 दिन बाद भी अब तक पुलिस आरोपी करण को नहीं पकड़ पाई है।

ये भी पढ़ें- मामला सुलझाने के लिए पीड़िता को राहुल गांधी के ऑफिस से फोन, कांग्रेस विधायक के बेटे पर लगाया है रेप का आरोप

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित हो चुका है। 4 महीने पहले विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था लेकिन विधायक पुत्र अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक बेटे बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, युवती ने दर्ज कराई FIR

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में युवती करण के संपर्क में आई थी। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई। धीरे-धीरे वॉट्सऐप और मोबाइल पर बातें होने लगीं। युवती के अनुसार कई बार आरोपित करण मोरवाल उससे मिलने इंदौर भी आया। इसके बाद इंदौर बायपास स्थित होटल में उसे प्रपोज किया और शादी करने का झांसा देकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया था ।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here